अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खूंटी नगर इकाई का गठन

Education

Eksandeshlive Desk

खूंटी : जिला मुख्यालय स्थित परिसदन भवन में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा दित्या, प्रांत मीडिया प्रमुख गुड्डू राय एवं विभाग संयोजक प्रकाश टुटी की उपस्थिति में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की नगर इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर नई कार्यकरिणी की घोषणा की गई, जिसमें राजेश कुमार महतो को नगर अध्यक्ष और अशोक टूटी को नगर मंत्री बनाया गया।

नवगठित खूंटी नगर इकाई में प्रमुख दायित्व : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवगठित खूंटी नगर इकाई में नगर अध्यक्ष: राजेश कुमार महतो, नगर मंत्री: अशोक टूटी, सह मंत्री: दीपक लोहरा, कंचन कच्छप, असरिता तानिश, पूनम सोरेन, सोशल मीडिया संयोजक योगेश कुमार सिंह एसएफएस संयोजक सौरभ कुमार कश्यप, एसएफसीसी संयोजक हर्षवर्धन कुमार सिंह, एनसीसी संयोजक रजनी सांगा, एनएसएस संयोजक करुणा मुक्त को बनाया गया। इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विकास, प्रियेश को शामिल किया गया। इस गठन के साथ, एबीवीपी संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम छात्रों के बीच एबीवीपी के उद्देश्यों को मजबूत करने और विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Spread the love