Eksandeshlive Desk
कोडरमा : जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत थाम पंचायत के टोंगरा टांड़ में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान 45 वर्षीया उर्मिला देवी, पति डोमन भुइयां के रूप में की गई है। मृतका के भतीजे किशोर कुमार के अनुसार मृतका के पति मुम्बई में कार्यरत हैं। वे दो दिन पूर्व ही मुम्बई से थाम स्थित अपने घर आए थे। इधर शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे उनका और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके पश्चात वे घर से लापता हो गईं।
रविवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग शौच के लिए निकले तो मृतका के घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक मैदान के पास उसका शव दिखाई पड़ा। इसके बाद लोगों ने शोर करके गांव के अन्य लोगों को वहां बुलाया। वहीं मृतका के पति भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद इसकी सूचना चंदवारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। मामले को लेकर चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला प्रतीत होता है। महिला का पति के साथ कुछ विवाद होने की भी बातें सामने आ रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।