Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आॅपरेशन उपलब्ध के तहत अबैध रेलवे ई- टिकट के कारोबार करने वाले के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा आॅपरेशन उपलब्ध के तहत एक संयुक्त छापेमारी की गई।
इस दौरान पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित बब्लू इंटरनेट कैफे में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान पंकज कुुमार को अबैध रूप से रेलवे ई-टिकट बेचते हुए गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पंकज ने अबैध रेलवे ई- टिकट बेचने की बात स्वीकार किया।आरोपी पास से आरपीएफ 20 रेलवे ई-टिकट जिसका मूल्य 29 हजार छह: सौ बरामद किए गए। इसके साथ ही कम्पयूटर,मोबाइल फोन सहित कई सामान को जब्त किया गया। सभी सामानों को मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्त किया गया और आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया।