Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: इस बार सावन का महीना जहां कांवरियों के तपते तन पर फुहार की लगातार बारिश कर रही है , वही लगातार हो रहे बारिश से खेती किसानी का काम जोरों पर है जिससे किसानों के चेहरे चमक रहे हैं। प्राय हर-हर हॉट एवं दुकानदारी फिलहाल मंदा चल रहा है क्योंकि लोग खेतों में धान रोपनी एवं अन्य खेती के कामों में लगे हुए हैं। कुछ किसानों ने बतलाया कि बारिश की तारतम्यता को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस वर्ष लक्ष्मी जी धन-धान्य का भंडार भर देगी।
शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में किसान परिवार खेती के कामों में लगे हुए हैं और खेतों में किसानों एवं महिलाओं को काम करते हुए देखकर वास्तविक भारत माता की तस्वीर जीवंत हो रही है।
प्रशासनिक स्तर पर भी झारखंड सरकार के द्वारा किसानो की खेती एवं खेती में लगे रकम को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और किसानों से अपनी फसल की सुरक्षा के लिए फसल बीमा करवाने की अपील की जा रही है।
