लोन रिकवरी एजेंट ने पैसा लूट का झूठी कहानी रची थी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: सोनाहातु थाने की पुलिस ने लोन रिकवरी एजेंट से अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा 62 हजार रूपये लूटे जाने की झूठी कहानी रची थी। इस मामले में अभियुक्त का नाम सोहैल अंसारी को गिरफ्तार किया है। ओर वह मांडर थाना क्षेत्र के कजिया का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने एक मोबाईल, एक मोटरसाईकिल बरामद किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार ग्रामीण एसपी के निर्देशन में डीएसपी बुंडू के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया झूठा पाये जाने पर परिवादी को पूछताछ किया गया। इनके द्वारा झूठा प्राथमिकी दर्ज कराने की बात स्वीकार किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि इन्हें आॅनलाईन गेम खेलने का आदत लग गया था एवं एक बार राजा लक आॅनलाईन गेम खेलकर ये एक लाख तीन हजार रू० जीते थे। जिसमें इन्हें लगभग 96500रूपये वापस मिला था जिसे आॅनलाईन गेम में हार गये थे। सैलरी कम मिलने एवं आॅनलाइन गेम में हारने के कारण इनके दिमाग में एक तरकिब आया कि कस्टमर का पैसा जो कि इन्हें लोन रिकवरी के रूप में प्राप्त होता है उसका इस्तेमाल आॅनलाइन गेम खेलने में करते है जितेगें तो कम्पनी का पैसा वापस कर देगें परंतु कस्टमर का पैसा हार जाने के कारण इनके द्वारा षड्यंत्र के तहत सोनाहातु थाना में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

Spread the love