मुंडा धौड़ा में अगर कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएगा झामुमो: मनोज रवानी

Ek Sandesh Live

राजू चौहान
तेतुलमारी/धनबाद: रामकनाली कोलियरी अंतर्गत मुंडा धौड़ा में अगर कोई भी अप्रिय घटना घटती है। उस समय कतरास महाप्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर कर सीआईसी एवं आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग सहित पूरे कतरास ए क्षेत्र  का चक्का जाम कर उग्र आंदोलन को झामुमो बाध्य हो जाएगा। उक्त बातें जिला संगठन सचिव मनोज रवानी ने मुंडा धौडा का दौरा करने के दौरान कही। बीसीसीएल प्रबंधन समय रहते धौडा के सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर सभी मुलभुत सुविधाओं के साथ विस्थापित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणो की मांग बिल्कुल जायज है, बीसीसीएल प्रबंधन अपनी मनमानी कर ग्रामीणो के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा है। आउटसोर्सिंग चलाने के लिए हैवी ब्लास्टिंग से जगह जगह गोफ हो गया है, यहां लोग मौत के साए पर जीने को मजबूर है। यहां रह रहे लोगो के साथ प्रबंधन अमानवीय व्यवहार कर रही है, जिसका झामुमो विरोध करती है। तत्काल सभी लोगो का पहले सुरक्षित जगह पर विस्थापित कर उन्हे सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए इन्ही शर्तो के साथ वहां के लोग दूसरी जगह जाना चाहेंगे। अन्यथा कम्पनी मनमानी करती है तो कम्पनी के विरुद्ध उग्र आन्दोलन भी होगा। साथ ही उन्होंने कम्पनी को चेतावनी देते हुए कहा की कम्पनी ग्रामीणों को बिना विश्वास मे लिए एवं डरा-धमका कर काम करना चाहेगी तो काम नहीं होगा। मौके पर प्रतिनिधि मंडल में पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, प्रखंड उपाध्यक्ष बासुकीनाथ त्रिगुणायत, पूर्व प्रखंड सचिव मुकेश गुप्ता आदि स्थानीय ग्रामीण शामिल थे।

Spread the love