विभावि के कुलपति ने परिसर का किया औचक निरीक्षण, वर्षों से कई भवनों के उपयोग नहीं होने पर जताई चिंता
Bhaskar Upadhyay
हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने मंगलवार को मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम भवन तथा जेसी बोस विज्ञान भवन दो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कुलपति ने बताया कि वह इस बात से हैरान है कि विश्वविद्यालय में इतनी सारी संरचनाएं आदि हैं लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया “इन सारे संरचनाओं का उपयोग विश्वविद्यालय हित और खासकर छात्र हित में कैसे किया जाए, इसी को तलाशने के लिए मैं स्वयं निरीक्षण कर रहा हूं। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के द्वितीय चक्र के नैक मूल्यांकन के समय पांच सदस्य पीयर टीम ने तीन दिनों के निरीक्षण के अंत में एग्जिट मीटिंग के समय इस बात को स्पष्ट कहा था कि विश्वविद्यालय के पास लगभग सारी आवश्यक संरचनाएं तथा संसाधन हैं परंतु उनका उपयोग नहीं हो रहा है। दुर्भाग्य से उसके बाद भी इस दिशा में कोई ठोस पहल विश्वविद्यालय की ओर से नहीं हो पाया था।
कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा इस दिशा में पहल कर रहे थे। परिसर में बंद पड़े छात्रावासों का निरीक्षण से उन्होंने अपना निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया था। निरीक्षण के क्रम में आज वह जेसी बोस विज्ञान भवन पहुंचे। यहां वह प्रशाल का निरीक्षण किया जहां परीक्षा की पुरानी कॉपियां रखी हुई मिली। कुलपति ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को अन्यत्र स्थानांतरित कर इस प्रशाल का जीर्णोद्धार कर उसे पठन-पाठन के कार्य में लाया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में कुलपति को बताया गया कि कुछ भवन ऐसे हैं जिसका अभी तक हैंडोवर नहीं हुआ है तो कुछ भवन ऐसे हैं जिनके कार्य को संवेदक अधूरा छोड़ चले गए हैं। हाल ही में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कुलपति से मुलाकात कर जनजातीय अध्ययन केंद्र भवन तथा विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध उच्च स्तरीय खेल संरचना एवं संसाधन के उपयोग का आग्रह किया था।