सावन का आज पहला दिन है, ऐसे में आज लगभग सभी हिंदू परिवारों के घरों में भगवान शिव की पूजा की जाती है. देवघर स्थित बाबा धाम में सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. ऐसे में सावन के पहले दिन (7 जुलाई) को सुल्तानगंज में पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और कांवरियों ने जल उठाया. वहीं, बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भी बाबा पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान बाबा के भक्तों ने बोल बम और हर हर महादेव के नारे लगाए. पूरा परिसर बाबा के जयकारों से गूंज उठा.
1 लाख से ज्यादा कांवरियों ने उठाया जल
मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब एक लाख से ज्यादा कांवरियों ने जल उठाया. इस साल दो महीनों का सावन होने वाला है. ऐसे में इस बार भक्तों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है. इसको देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. जगह-जगह पर भिकतों के लिए कैंप और अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था की गई है.
विदोशों से भी आते हैं भक्त
बता दें कि सावन में बाबा के दर्शन और जलाभिशेक के लिए भारत के साथ-साथ विदोशों से भी भक्त पहुंचते हैं. ऐसे में सरकार किसी भी भक्त को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास करती है.