मंत्री जी सो रहे थे, प्रधानमंत्री ओली ने कहा- नहीं उठाएं, सोने दें

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : संसद की बैठक में सांसदों और मंत्रियों का सो जाना सामान्य बात हो गई है। ऐसा कई बार देखा गया है कि संसद में किसी महत्त्वपूर्ण विषय में बहस हो रही होती है और कुछ सांसद और मंत्री सोए रहते हैं। उससे भी नहीं होता है तो बहस के ही समय कुछ नेता मोबाइल चलाते दिख जाते हैं या फिर एक दूसरे से बातचीत करते दिख जाते हैं।

बुधवार के प्रतिनिधि सभा बैठक में कुछ इसी तरह का दृश्य देखा गया। बुधवार को प्रतिनिधि सभा की बैठक में सांसदों का प्रत्यक्ष प्रश्नोत्तर होना तय था। इसके लिए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद बैठक कक्ष में प्रवेश करते हैं। सामान्यतया सभी मंत्री उठकर प्रधानमंत्री को नमस्कार करते हैं और प्रधानमंत्री भी हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं। लेकिन बुधवार को जैसे ही प्रधानमंत्री बैठक कक्ष में प्रवेश करते हैं तो वहां सरकार के प्रवक्ता, संचार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ मस्त नींद में थे। प्रधानमंत्री के कक्ष में आने के तुरंत बाद संचार मंत्री के पीछे बैठे रक्षा मंत्री मानवीर राई ने उन्हें उठाने का प्रयास भी किया लेकिन मंत्री गुरुङ नहीं उठे। राई को उठाते देख प्रधानमंत्री स्वयं बोलते हैं नहीं उठाएं सोने दें और अपने आसन की ओर बढ़ गए।

Spread the love