सराहनीय : मंत्री बनने के बाद बेबी देवी का पहला अहम फैसला, देवघर के श्रावणी मेले में नहीं बिकेगा शराब

Ek Sandesh Live States

श्रावणी मेला की शुरुआत आज(4 जुलाई) से हो चुकी है. कांवड़िए आज से भगवान शिव पर जल चढ़ाएंगे. देवघर के बाबा मंदिर में भक्त पूरे सावन माह जल चढ़ाएंगे. इस श्रावणी मेले में देशभर से लोग आते हैं. सावन का महीना हिन्दु मान्यताओं में पवित्र माना जाता है. ऐसे में झाऱखंड सरकार की नई उत्पाद मंत्री बेबी देवी ने एक सराहनीय फैसला लिया है. जिसकी चर्चा सभी ओर है.

बता दें कि बीते कल(3 जुलाई) को स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी को मंत्री बनाया गया था. उन्हें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग सौंपा गया. आज उनका कार्यालय में पहला दिन था, और आज उन्होंने ये फैसला लिया कि देवघर के विश्वस्तरीय श्रावणी मेले में और वैद्यनाथ मंदिर तक के कांवड़िया पथ पर, किसी भी प्रकार के मदिरा-शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने ये आदेश दिया कि शराब की सारी दुकानें बंद रहेंगी. इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा की  बहन-बेटियों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इस पहल की हो रही है तारीफ

लोगों का कहना है कि इस तरह के फैसले लिए जाने चाहिए और सावन जैसे पवित्र महीने में बाबा नगरी के आसपास शराब नहीं बिकना चाहिए. इस फैसले को जनता खूब सराह रही है. आपको बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को उनका पद सौंपा गया है हालांकि शिक्षा विभाग झारखंड के मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है. वहीं, बेबी देवी को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग सौंपा गया है. जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है.

Spread the love