जेपीएससी: बड़कागांव से 7 अभ्यर्थी हुए सफल

Ek Sandesh Live States

कोई डीएसपी बना तो कोई बीडीओ, क्षेत्र में हर्ष का माहौल

RANJAN

बड़कागांव : झारखंड लोक सेवा आयोग जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें कुल 342 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड से इस बार 7 प्रतिभाशाली युवाओं ने जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसमें मुख्य रूप से ग्राम गंगादोहर निवासी रोबिन कुमार, पिता संतोष कुमार महतो ने सातवां स्थान प्राप्त कर डीएसपी पद के लिए चयनित होकर टॉप 10 में स्थान बनाया है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। वहीं इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थीयों में ग्राम सांढ निवासी सावित्री कुमारी उर्फ गुड़िया, पिता परमेश्वर महतो – बीडीओ, ग्राम कांडतरी निवासी विपिन कुमार भास्कर उर्फ गौतम कुमार पिता चक्रधर महतो – डीएसपी , ग्राम बादम निवासी प्रियंका कुमारी पिता कन्हैया महतो – बीडीओ , अंबेडकर मुहल्ला  बड़कागांव निवासी मनीष कुमार पिता स्व. चंद्रदेव राम – डीएसपी , ग्राम अंबाजीत निवासी नीतीश कुमार पिता तापेश्वर सिंह – डीएसपी , ग्राम उरूब निवासी अभिषेक कुमार पिता प्रमोद सिंह – बीडीओ , इन सभी सफल अभ्यर्थियों को हजारीबाग लोक सभा सांसद मनीष जायसवाल विधायक रोशन लाल चौधरी पूर्व विधायक अंबा प्रसाद समेत क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध जनो ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी l आपको बता दें की जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 को लेकर कई विवाद और प्रदर्शन भी हुए, जिसमें मूल्यांकन में पारदर्शिता, उत्तर कुंजी की शुद्धता और परिणामों की समयसीमा जैसे मुद्दे शामिल थे, लेकिन अंततः 25 जुलाई को 342 चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परिणाम को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने अनियमितताओं के आरोप भी लगाए थे, जिन्हें झारखंड उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था क्योंकि याचिकाकर्ता की आपत्तियां समयबद्ध नहीं थीं और मूल्यांकन प्रक्रिया में कोई ऐसी अनियमितता नहीं पाई गई जो परिणाम को रद्द करने योग्य हो।

Spread the love