संगठित गिरोह बना कर बिजली तार स्क्रैप की चोरी करते थे, आठ गिरफ्तार

360° Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: चुटिया थाने की पुलिस ने बिजली तार स्कै्रप चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुये आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से बिजली विभाग का 40 बंडल तार स्क्रैप को बरामद किया है।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि बिजली विभाग पॉवर हाउस चुटिया से तार स्क्रैप चोरी मामले का खुलासा करने के लिए सिटी डीएसपी केबी रमण के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तार चोरी करने वाले गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त में गुड्डू होरो,रोहित कुमार,विवेक थापा,मड्डे उर्फ दीपक महली, पवन यादव,रॉकी नायक,आर्यन मुण्डा शामिल है। इनके निशानदेही पर चालीस बंडल (40) तार स्क्रैप घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं मोबाईल बरामद किया गया।
एसएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में सामने आई है कि स्थानीय तौर पर ये लोग संगठित गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दिये है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुड्डू होरो एवं एक अन्य का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी:
लक्ष्मीकान्त थाना प्रभारी चुटिया, जितेन्द्र मिश्र पुअनि चुटिया थाना,अजय कुमार, सअनि चुटिया थाना, विश्वनाथ चौधरी सअनि चुटिया थाना,विष्णु प्रकाश पाण्डेय सअनि चुटिया थाना, अरविन्द कुमार सिंह सअनि चुटिया थाना सहित थाने के सशस्त्र बल शामिल थे।