Eksandesh Desk
गुमला: शुक्रवार को उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं उनकी उपस्थिति में गुमला जिले में विशेष वाहन परमिट शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण रांची के सचिव हरिवंश पंडित द्वारा कुल 6 तीन पहिया वाहन चालकों को हाथों-हाथ परमिट निर्गत किया गया।
मौके पर सचिव हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप, मोटर यान निरीक्षक रोबिन अजय सिंह एवं प्रदीप तिर्की उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा सभी व्यावसायिक वाहन स्वामियों से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द अपने वाहन का वैध परमिट प्राप्त कर ही वाहन का परिचालन सुनिश्चित करें। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रांची जिले से परमिट बनवाने में होने वाली कठिनाइयों से व्यवसायिक वाहन चालकों को राहत देना तथा गृह जिला गुमला से ही परमिट प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना था।
सचिव श्री पंडित ने जानकारी दी कि बिना वैध परमिट के वाहन संचालन पर मोटर वाहन अधिनियम की संगत धाराओं के तहत ₹10,000 या उससे अधिक तक का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जा सकता है।