रांची /धनबाद : धनबाद के समाज सेवीयों ने दानदाताओं के सहयोग से फिर से एक बार नेताजी आई स्पिटल ,रामचंद्रपुर, पुरुलिया में मरीजों के लिए 750 मिलीलीटर मिल्टन के 40 थरमस फ्लास्क और 60 पीस मिनरल वाटर की बोतलें प्रदान की गईं। आपको बता दे की इस अस्पताल में गरीब और जरूरतमंद लोगों का आंखों का इलाज और मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेंस सहित निशुल्क किया जाता है। झारखंड और पश्चिम बंगाल के मरीज इलाज के लिए इस अस्पताल में जाते हैं। दानदाताओं के सहयोग से पहले भी नेताजी आई अस्पताल में धनबाद के समाजसेवी के द्वारा पहले भी सहयोग किए हैं और भविष्य में भी सेवा जारी रहेगी। आज का इस कार्यक्रम को रॉबिन चटर्जी के नेतृत्व में अजय कुमार चौधरी,दिलीप कुमार चौधरी,अमित कुमार,नयन बिस्वास,तपन कुमार चक्रवर्ती,प्रणब कुमार दास,संदीप घोष,राजेश कुमार और नीलकमल खवास सभी समाज सेवीओ ने संपन्न किये ।
