Eksandeshlive Desk
गुमला : जिले के बसिया प्रखंड मुख्यालय में रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बसिया पेट्रोल पम्प के निकट स्थित पुरुषोत्तम राम चक्रवर्ती के फ़ास्ट फ़ूड होटल में काम करने वाले दो मिस्त्री रविवार होने के कारण होटल को बंद कर छुट्टी मना रहा थे। इसमें से दो मिस्त्री कामडारा के गरई निवासी रामजीत महतो (30), नेपाल निवासी जीवन थापा (28) और शिवपुरी बसिया निवासी रामा गोप उर्फ छोटू (30) रामजीत महतो के घर गए। वहां खाना के साथ नशा का सेवन किया और लोग बसिया लौट गये।
इसके बाद बसिया पेट्रोल पम्प में काम कर रहे रामजीत अपने भाई से मोटरसाइकिल लिया और एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर तीनो कोनबीर की और आए थे। बाईक की रफ्तार काफी तेज थी और तीनों नशे की हालत में थे। जहां से लौटने के क्रम में मनोज साहु के घर के निकट एक खड़ी ट्रक को मोटरसाइकिल से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें रामजीत महतो और जीवन थापा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल रमा गोप उर्फ़ छोटू को ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया। रांची ले जाते वक्त रास्ते में ही रामजीत उर्फ़ छोटू ने भी दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि तीनों तेज रफ़्तार से कोनबीर की ओर से बसिया लौट रहे थे। उल्लेखनीय है कि अत्यधिक नशापान और अनियंत्रित वाहन चालन के कारण लगभग हर महीने आधा दर्जन से अधिक युवाओं की मौत हो रही है। अनियंत्रित वाहन चालन के कारण सिर्फ बसिया क्षेत्र में पिछले छह महीने के अंदर लगभग 20 से भी अधिक युवकों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है।