एस. एस. डोरंडा +2 बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Ranchi : ‘एक पेड़ माँ के नाम 2. विश्व हेपिटाइटिस दिवस व विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर एस. एस. डोरंडा +2 बालिका उच्च विद्यालय, डोरंडा, राँची में छात्राओं के बीच कल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के प्रोत्साहन के लिए श्रीमती दिव्या खलखो , प्रधानाध्यापिका एस. एस. डोरंडा +2 बालिका उच्च विद्यालय, डोरंडा एवं अरुणा रोशनी कुल्लू तथा विकास कुमार वह अन्य सम्मानित शिक्षक – शिक्षका उपस्थित रहे .केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची के कार्यालय प्रमुख श्री शाहिद रहमान ने अपने एक विशेष संदेश में कहा कि ‌विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिशन लाइफ’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के आह्वान के साथ एक पेड़ मां के नाम 2.0 पहल का लक्ष्य 5 जून से 30 सितंबर, 2025 की अवधि में 10 करोड़ पेड़ लगाना है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यएक पेड़ मां के नामह्ण अभियान की शुरुआत की थी, जो पर्यावरण की जिम्मेदारी के साथ-साथ माताओं को आदर देने वाली एक अनूठी पहल है. इस अभियान की शुरुआत 5 जून 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा नयी दिल्ली के बुद्धा जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाने के साथ की गयी थी. प्रधानमंत्री ने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया और पिछले दशक में वन क्षेत्र बढ़ाने में भारत की प्रगति के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह अभियान सतत विकास के लिए देश की आवश्यकता के अनुरूप की गई पहल है. सरकार की यह पहल प्रत्येक नागरिक को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए है. 2024 में इसकी शुरुआत के बाद से यह पहल एक जन आंदोलन बन गयी है. देश भर में अब तक 5.5 करोड़ से ज़्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं. सीड-बॉल , बायो फेंसिंग आदि जैसी अभिनव पहल के द्वारा इस अभियान को सुदृढ़ किया गया है। रहमान ने आगे बताया कि
वर्ल्ड हेपिटाइटिस दिवस 2025 जुलाई 28 को मनाया जाता है , जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाना, इसके लक्षणों, रोकथाम और उपचार को बढ़ावा देना है। हेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है जो लिवर को प्रभावित करती है और इसके विभिन्न प्रकार होते हैं, जिनमें ए, बी, सी, डी और ई शामिल हैं। इस वर्ष की थीम “हेपेटाइटिस: लेट्स ब्रेक इट डाउन” है, जो वित्तीय, सामाजिक और प्रणालीगत बाधाओं को तोड़ने पर केंद्रित है जो हेपेटाइटिस के उन्मूलन और लिवर कैंसर की रोकथाम में बाधा उत्पन्न करती हैं ।

       *