Kamesh Thakur
रांची: खरसीदाग ओपी क्षेत्र के गुन्दु दशमाईल चौक स्थित चुकरू के पास से अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पवन नाग (28) है। और वह खूंटी जिला के पन्दन टोली डुंगरा का रहने वाला है।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नामकुम (खरसीदाग ओपी) क्षेत्र अर्न्तगत गांव गुन्दु दशमाईल चौक से चुकरू मोड़ जाने वाले रास्ते में एक बाइक सवार व्यक्ति किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए हथियार रखा हुआ है। इस सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय 01 के नेतृत्व में खरसीदाग ओपी प्रभारी भावेश कुमार और पुलिस बलों को शामिल कर छापामारी टीम की गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाइ करते हुये दशमाईल चौक पहुंची। तो पुलिस टीम को देखकर बाईक सवार एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकडेÞ गये व्यक्ति
से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन नाग गांव पन्दन टोली, डुंगरा, खूंटी बताया। पकडायें व्यक्ति की तलाशी लेने पर कमर से पीतल एवं सिल्वर रंग का एक पिस्टल, एक जिंदा गोली और एक मोबाईल फोन बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने पवन को गिरफ्तार किया। हथियार के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि
गांव के बुधराम मुंडा ने उन्हे यह हथियार रखने के लिए दिया था।
पवन ने बताया कि हथियार के माध्यम से धमकी देकर रूपया कमाने, छिन्तई एवं लूट घटना की अंजाम देने की उदेश्य से उसने हथियार अपने पास रखा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छापामारी दल के सदस्य:-
अमर कुमार पाण्डेय डीएसपी (मुख्यालय)01, भवेश कुमार खरसीदाग ओपी प्रभारी , नितिश कुमार पुअनि,सत्येन्द्र पाण्डेय पुअनि एवं खरसीदाग ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।