आहार में डूबने से एक युवक की हुई मौत

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
प्रखंड के कठौतिया गांव में सोमवार की देर शाम उस वक्त कोहराम मच गया जब गांव के बड़की आहार में डूबने से एक युवक अमलेश राम की मौत हो गई। अमलेश अपने घर से रोज की तरह दोपहर लगभग 3 बजे शौच के लिए निकला था परंतु जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तब उसके परिजन उसे ढूंढने निकले तब उन्हें उसकी लाश पानी में तैरते मिली। परिजनों के अनुसार वह आहर के गहरे हिस्से में चला गया था जहां पानी का स्तर अधिक था और तैरने में असमर्थ होने के कारण वह डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया गया तथा मंगलवार सुबह शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। इस बारे में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मृतक शौच के लिए निकला था और आहर के गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। हालांकि उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के कारणों के बारे में पता चलने की बात कही है।इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर है वहीं घर में मातम पसरा हुआ है बूढ़े माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चियों को बेसहारा छोड़ गया है। इन मासूमों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया जिसे कोई शब्द या सांत्वना पूरा नहीं कर सकती है।