मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी : अजय

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर झारखंड अभिभावक संघ ने नाराजगी जताई है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की है। राय ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को ईमेल भेजकर मामले को अवगत कराया। साथ ही एक विस्तृत ज्ञापन भी भेजा है। राय ने बताया कि मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूलों की परिकल्पना सराहनीय है, लेकिन शिक्षकों की गंभीर कमी से स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो रही है।

राय ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी और कॉमर्स जैसे प्रमुख विषयों में पूर्णकालिक प्रशिक्षित शिक्षकों का अभाव है। इसपर अविलंब ध्यान देते हुए शिक्षकों की कमी को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में किए गए सर्वेक्षण में कई समस्याएं सामने आईं है, जिनमें कई स्कूलों में विशेषज्ञ शिक्षकों का अभाव, कुछ विद्यालयों में केवल एक या दो शिक्षक के भरोसे पूरी शिक्षा व्यवस्था, सीबीएसई बोर्ड पैटर्न होने के बावजूद प्रयोगशाला, पुस्तकालय और आईसीटी संसाधनों की घोर कमी सहितअन्य समस्याएं व्याप्त है। राय ने मुख्यमंत्री से तत्काल संज्ञान लेते हुए ठोस कदम उठाने की अपील की है।