Eksandeshlive Desk
खूंटी : जिले के पुलिस कप्तान मनीष टोप्पो को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की देर रात खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन इलाके में छापेमारी कर लगभग एक करोड़ 65 लाख मूल्य का अवैध अफीम डोडा बरामद किया है। एक एलपी ट्रक पर लदे लगभग 1100 किलोग्राम डोडा को पुलिस ने जब्त कर लिया। इसे नशा के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। यह जानकारी शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने दी। एसपी ने बताया कि अफीम डोडा को रसायनयुक्त बोरियों में भर कर दूसरे राज्य में भेजा जा रहा था।
एसपी ने बताया कि उन्हें बुधवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि सिलादोन इलाके से अफीम डोडा की बड़ी खेप ट्रक के जरिए तस्करी की जा रही है। इस पर एसपी ने खूंटी सदर थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम जब सिलादोन पहुंची, तो उन्हें एक एलपी ट्रक आता दिखा। पुलिस को देखकर ट्रक सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस ने पाया कि उसमें भरे केमिकल पाउडर की बोरियों के बीच अफीम डोडा छिपाकर रखा हुआ है। इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया और गुरुवार को जब्ती की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए डोडा की मापी की गई। उन्होंने कहा कि डोडा जब्ती से जुड़े तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।