चोरी के जेवरात के साथ तीन गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: लोअर बाजार थाने की पुलिस ने घर से सोने की जेवरात चोरी कर बेचने के आरोप में तीन अभियुुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में बी० वेनिशन जेवियर,पियुष शर्मा, कुनाल कुमार सोनी शामिल है।
सिटी एसपी अजीत कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लोअर बाजार की रहने वाली शालिनी विजेता टोप्पो ने 31 जुलाई को अपने बेटे के विरूद्ध घर के अलमारी से सोने के जेवरात चोरी कर बेचने का कांड दर्ज करायी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया । गठित छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये 12 घंटे के अन्दर सोने के जेवरात चोरी कर बेचने एवं खरीददारी करने वाले तीन आरोपी बी० वेनिशन जेवियर,पियुष शर्मा और कुनाल कुमार सोनी को गिरफ्तार किया। इन्होने ने अपना अपराध को स्वीकार किया है। उनके निशानदेही पर चोरी किये गये आभूषण का सोना गलाये हुए 19.83 ग्राम, दो मोबाईल फोन, 62500 रूपये बरामद किया गया। सभी गिरफ्मार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।