सेवानिवृत व्यक्ति से 47 हजार चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: जगरनाथपुर थाने की पुलिस ने सिंह मोड प्रेम नगर निवासी अंजनी कुमार चौधरी 72 वर्षीय से अज्ञात अपराधियों ने 47 हजार चोरी कर फरार हो गये थे।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी को अनुसंधान के दौरान आसपास एवं स्मार्ट सिटी का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन से ज्ञात हुआ कि एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाईक सवार दो व्यक्ति परवेज आलम और जावेद अख्तर को शक होने पर रोका गया। पूछताछ के क्रम में दोनों व्यक्ति ने अपना जुर्म को स्वीकार किया। जिसके बाद दोनों अपाधियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों अपराधियों के पास से चोरी किये गये 47 हजार रूपये, मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद किया।
ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त व्यक्ति अंजनी कुमार चौधरी उम्र 72 प्रेमनगर सिंहमोड हटिया के द्वारा स्टेट बैंक आॅफ इंडिया डोरण्डा शाखा से 47 रूपये निकालकर, एक ओप्पों कंपनी का मोबाईल फोन झोला में रखकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में सिंहमोड के पास अदिति स्वीट्स के सीबी पर पैसा वाला झोला रखकर दुकान में समोसा खरीदने गये उसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त झोला को चोरी कर लिया गया।