देश की मजबूती के लिये कांग्रेस का नेतृत्व की जरूरत: पंकज तिवारी

360° Ek Sandesh Live

बालूमाथ (लातेहार): अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत झारखंड नेतृत्‍व के निर्देश पर बालूमाथ प्रखंड कमिटी द्वारा रविवार को बैठक आयोजित की गई। ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के गठन के लिये रविवार को बालू पंचायत के चम्पा टोला में बालूमाथ पश्चिमी मंंडल अध्यक्ष करमदेव भगत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्‍य अतिथि जिला मीडिया प्रभारी सह प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कमजोर हुई तो देश में सम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हुई है। कांग्रेस के संगठन विस्तार और जमीनी स्तर पर कांग्रेस मजबूती से ही देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के प्रतिनिधित्व करके कमिटी का गठन कर राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करें। उन्‍होनें कहा क‍ि देश की मजबूती के लिये कांग्रेस का नेतृत्‍व करना बहुत ही आवश्‍यक है प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात ने कहा कि पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन बैठक का उद्देश्य है पंचायत स्तर तक पार्टी के विचारधारा और नीति-सिद्धांतों को सशक्त रूप से स्थापित करना। देश में दो विचारधारा की लड़ाई आज चल रहा है कांग्रेसी विचारधारा ने ही देश को मजबूती प्रदान किया है और आगे भी करेगा। कामिल अंसारी ने कहा कि नफरत को मिटाकर मोहब्बत का पैगाम कायम करना है करमदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस के नीतियों को जन- जन तक पहुंचाकर ही कांग्रेस को मजबूत बनाया जा सकता है।इस बैठक में सब्बीर अंसारी को बालू ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष चुना गया है इसके अलावा 12 सदस्यीय पंचायत कमेटी का गठन किया गया। इस बैठक में आजाद अंसारी , प्रदीप उरांव , रियाजुल अंसारी , महताब आलम , हरिओम कुमार , राकेश सिंह , सलेन्द्र उरांव , रब्बानी अंसारी , शान्ति देवी , रश्मि कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।