ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर जीजा और उसके दो साले गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू पुलिस ने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। एक जीजा और दो साले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल (हीरो पैशन प्रो और हीरो स्प्लेंडर), एक डेल कंपनी का लैपटॉप और विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने शदर थाने में बताया कि एसपी के निर्देश पर दो अगस्त की रात टीओपी टू प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। रेलवे कॉलोनी से टीओपी टू जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्रमोद पाण्डेय को रोककर तलाशी ली गई। उसके पास से चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन से चोरी किया गया एक नोकिया मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में प्रमोद ने अपने दो साथियों अनिकेत तिवारी और संजीत ओझा के साथ मिलकर कई ट्रेनों और शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

प्रमोद पाण्डेय की निशानदेही पर उसके घर से चोरी का सामान बरामद किया गया। बाद में उसके साले अनिकेत तिवारी और संजीत ओझा को कांदू मुहल्ला स्थित उनके किराए के आवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद पाण्डेय (तरहसी,वर्तमान पता-कुम्हारटोली, 2 नंबर टाउन, थाना-शहर) अनिकेत तिवारी (कोकरसा पंडवा) और संजीत ओझा (रामपुर, थाना-कुटुम्बा, औरंगाबाद, बिहार) शामिल हैं। छापेमारी दल में टीओपी-टू के प्रभारी के अलावा आरक्षी सूर्यनाथ सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद यादव, विकास कुमार, अमित कुमार, सहायक आरक्षी जयन्त दुबे शामिल थे।

Spread the love