सीसीएल परिवार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

360° Ek Sandesh Live

Ranchi : झारखंड राज्य और पूरे देश के लिए एक अत्यंत दुःखद क्षण में सीसीएल परिवार ने आदिवासी समाज के मसीहा, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनके निधन को राज्य की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक चेतना के लिए अपूर्णीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में /अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।श्रद्धांजलि सभा में सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, तथा निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्रशेखर तिवारी सहित क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण ,मुख्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष, एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। शिबू सोरेन का जीवन संघर्षों, सिद्धांतों और जनहित के लिए समर्पित राजनीति का प्रतीक रहा है। वे झारखंड आंदोलन के प्रणेता रहे और जनजातीय अस्मिता एवं अधिकारों की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाने वाले एक निर्भीक नेता थे। इन्होने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना भी की थी।उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान, कोयला क्षेत्र में श्रमिकों के हितों की रक्षा एवं झारखंड राज्य की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई।उनके कार्यकाल में कोयला मंत्रालय में श्रमिक कल्याण को समर्पित नीतिगत निर्णयों ने न केवल क्षेत्रीय विकास को गति दी बल्कि कोयला उद्योग में श्रमिकों की स्थिति सुधारने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीसीएल परिवार उनके योगदान को सदैव स्मरण करेगा और उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देता रहेगा।