आईपीएल की तर्ज पर टी 10 विल्स प्रीमियर लीग का रोमांचक हुआ समापन

360° Ek Sandesh Live Sports

Ranchi : प्रीमियर लीग सीजन 6 विल्स क्लब के तत्वावधान में फाइनल मैच रविवार को शाहिद शेख भिखारी कांके के मैदान में विल्स बालसटर बनाम विल्स फाइटर के बीच खेला गया जिसमें विल्स फाइटर के टीम ने टॉस जीतकर फिल्ड करने का निर्णय किया, बालसटर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 10 ओवर मे 103 रन स्कोर खड़ा किया स्कोर का पीछा करते हुए विल्स फाइटर की टीम ने 10 विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी बालसटर ने 47 रनों से जीत कर ट्रोफी अपने नाम कर लिया। इस मैच में जाहिद को मैने ऑफ दा मैच चुना गया। बेस्ट बोलर दानिश पोंटि ,बेस्ट बैट्समैन वसीक सीरिज भी वसीक को दिया गया दूसरा फ़ाइनल कांके लीजेंड लीग में कांके लीजेंड और विल्स लीजेंड के बिच खेला गया जिसमें विल्स लीजेंड मैच जीत कर ट्रोफी अपना नाम किया लीजेंड लीग मोहसिन अंसारी को सीरिज दिया गया. टूर्नामेंट अध्यक्ष मो इमरान (पिंकू) ने बताया की रांची क्षेत्र के लगभग सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेते है। इस टूर्नामेंट से नए खिलाड़ियों को अपने अंदर छिपे प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है और उसे क्रिकेट जगत में उसे एक पहचान मिलता है। मैच में मायक संचालन ,मंजर आलम ,दानिश अख्तर ने किया, मैच,में मुख्य अतिथि के रूप में जेएससीऐ श्री अजय नाथ शाह्देव, कांके छेत्र के विधायक श्री सुरेश बैठा कांके विधानसभा, श्री मुस्ताक आलम झामुमो रांची ,प्रमुख कांके सोमनाथ मुंडा, जिला परिषद किरण देवी,संजर आलम,मो जिब्राइल अंसारी,फिरदौस अंसारी,सरफराज अख्तर बिटानी, सरफराज आलम रजा,नूर आलम,इमरान अंसारी, अफरोज अंसारी, गुलफाम अहमद,नेसार अहमद, रिजवान अंसारी,आदिल असलम,महमूद आलम,खालिद सैफुल्लाह, मासूम राजा ,इफ़्तेख़ार अहमद,कासिफ,शाहिद अंसारी,विक्की, एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।