अशोक वर्मा
मोतिहारी: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसे मुख्य प्रतिद्वंदी एनडीए , इंडिया और जनसुराज दल के लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना आरंभ कर दिये है। आप सबकी आवाज आशा पार्टी का जन सुराज मे विलय के बाद सुगौली विधानसभा से अपने को घोषित प्रत्याशी मानने वाले लालबाबू सिंह खुलकर अपने नाम पर प्रचार कर रहे हैं। दूसरी ओर केसरिया विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी ने एक तरह से अपना उम्मीदवार घोषित ही कर दिया है। तीसरी ओर ढाका विधानसभा से ओवैसी की पार्टी ने सीता राम सिह के पूत्र श्री सिह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अजीब विडंबना है कि जब कोई भी गठबंधन दल को यह नहीं मालूम कि हमारे दल को कितनी और कहां की सीट मिलेगी इसके बावजूद अपने मनमर्जी से ये लोग प्रत्याशी की घोषणा कर रहे हैं। हाल ही में केसरिया में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दल अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है और इसी कड़ी में महागठबंधन की घटक दल वीआईपी के द्वारा केसरिया में स्वास्थ्य शिविर और जनसभा का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय ने बुके और सॉल देकर उनको सम्मानित किया। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन में सीटों को लेकर अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। मुकेश सहनी ने केशरिया विधानसभा सीट पर सीट बंटवारे से पहले ही अपना उम्मीदवार उतारने का दावा किया है! उन्होंने कहा कि केसरिया सीट पर वीआईपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। पार्टी सर्वे करेगी जो भी मजबूत उम्मीदवार होगा उसको टिकट दिया जाएगा बाकी विरोध करने वाले को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कहा कि हमारी ताकत इतनी मजबूत है कि भाजपा भी हमपर डोरे डाल रही है ,भाजपा के लोग चाहते हैं कि हम एनडीए गठबंधन में हो शामिल हो जाए। अभी बिहार मे कोई भी दल अकेले सरकार बनाने की ताकत नही रखती है। भगवान श्रीराम को भी नाविक ने ही पार लगाया था बाकी समय का इंतजार कीजिये। हमलोग सभी को लेकर चलने वाले है हमारे लोग जनता के बीच के लोग है और हमलोग एकजुटता के साथ काफी शक्ति और ताकत रखते है।