Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में रविवार को खुखड़ी (जंगली सब्जी) चुनने जंगल गई मां, बेटी और नातिन की पहाड़ी नदी पार करते समय डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बटउआ गांव की रहने वाली शांति कुंवर पति स्व. सुदेशी रजवार, नातिन अंजलि कुमारी और बेटी काजल कुमारी के साथ हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों महिलाएं जंगल में खुखड़ी चुनने गई थीं। लौटते समय उन्हें पहाड़ी नाला पार करना था, लेकिन उस समय भारी बारिश के कारण पानी का बहाव तेज हो गया था। नाले से नीचे बहकर गौराहा डैम तक पहुंचने के दौरान तीनों की डूबकर मौत हो गई।
यह घटना इतनी सुनसान जगह पर घटी कि आसपास किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।कुछ देर तक जब तीनों घर नहीं लौटीं तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की। दो दिन बाद मंगलवार को सुबह ग्रामीणों की सूचना पर गोताखोरों की मदद से गौराहा डैम से तीनों के शव निकाले गये। एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हैl वहीं ग्रामीणों ने जंगल और डैम जैसे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।