भू माफिया से तंग महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

Crime Ek Sandesh Live

मुकेश नाथ 

चंदवा: लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत पूर्वी पंचायत के कुसूमटोली  निवासी‌ कलावती देवी पति संजय लोहार, निशा देवी पति रंजन लोहार ने आरोप लगाई हैं कि अंकीत कुमार उर्फ गोलू कुमार पिता अजय साव थाना टोली निवासी ने दिनांक 4/8/25 सुबह के 7:00 बजे एक सादा कागज लेकर आता है और सभी महिलाओं पर दबाव बनाने लगा कि साइन सिग्नेचर कर दो । तो कलावती देवी ने बताई कि मैं अपने घर के गार्जियन के बिना कैसे साइन सिग्नेचर करूं। अंकित कुमार उर्फ गोलू इतना सुनते ही भड़क गया और दुर्व्यवहार करने लगा, साथ ही साथ अभद्र बातें भी करने लगा। हम सभी को धमकाने लगा कि साइन सिग्नेचर करो नहीं तो ठिक नही होगा।

कलावती देवी एवं निशा देवी ने बताई कि अंकित कुमार उर्फ गोलू मुझे इतना तक बोला कि जल्द से जल्द कागज में साइन कर दो, नहीं तो घर से तुमको उठाकर तेरी अस्मिता को तार-तार कर देंगे। नीच जाति कहीं का सुधर जाओ नीच कहीं का, रास्ता चलना बंद करा देंगे। उन्होंने बताया कि इस धमकी से आहत होकर डर कर सभी गोतिया परिवार थाने में आवेदन देने आई हूं, मेरे या परिवार के साथ कुछ भी घटना हो सकता है। वहीं गोतिया के सभी परिवार वालों ने आरोप लगाया कि लखन लोहरा को हमेशा दारू पिला कर इस मामले को उलट पलट करने में लगा हुआ है। महिलाएं ने आरोप लगाया कि 2 दिन से लखन लोहार गायब हैं, सुबह लखन लोहार को घर से किडनैप कर लिया जाता है और शाम को घर में वापस छोड़ दिया जाता है। जब इस मामले की जानकारी के लिए अंकित कुमार उर्फ गोलू से मोबाइल के माध्यम से जानने की कोशिश किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।

 इस गंभीर मामले को भीम आर्मी प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने घोर आपत्ति जताई है। पूछने के बाद उन्होंने बताया कि इन दिनों पूरे चंदवा प्रखंड में भू माफिया गरीब असहाय, लाचार, दलित, आदिवासीयों के जमीनों पर नजर बनाएं हुऐ हैं ।

 अंचल और जिला के मिली-भगत से बेवस, गरीब लाचार व्यक्ति की जमीन को लुटवाने में अधिकारियों का अहम रोल है। आवेदन देकर लोग परेशान रहते हैं, गरीबों की न्याय नहीं किया जा रहा है। यह सब दलित आदिवासियों के जमीन पर  भू माफियाओं का नजर रहता है। येन- केन-प्रकरेन कर, डरा धमकाकर कभी अंचल के तो कभी थाना के सहयोगी से जमीनों की लूट करवाई जा रही है, ऐसा लगता है कि जैसे की अंग्रेजी हुकूमत चल रही हो। ना ही इसमें अधिकारी संज्ञान लेते हैं, और ना ही नेता ना विधायक। एक मैं ही हूं कि हरेक मुद्दों पर खुलकर बोलता हूं, यथोचित न्याय करवाने की सारी हदें पार करता हूं ।

वहीं आगे भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव ने बताया कि खुद उनके निजी जमीन पर जमीन संबंधित विवाद होने के कारण अंचल में बार-बार आवेदन देने के बावजूद चारदिवारी का निर्माण करवा दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आवेदन की आलोक में जमीन पर जांच होता, जमीन की नापी होता, पर ऐसा नहीं हुआ।

बता दें कि यह जमीन का मामला चंदवा के कुसुम टोली से है। यह जमीन लखन लोहार के पिता के नाम से भूदान यज्ञ कमेटी के द्वारा उक्त जमीन को जीवन यापन करने के लिए मिला था। बताते चले कि भू रैयत की मृत्यु हो चुकी है। जिनका बड़ा बेटा निसंतान है। उक्त जमीन पर भू भूमाफियाओं का नजर काफी दिनों से पड़ा हुआ था। आगे बताते चले कि लखन लोहार उक्त जमीन को लालच वश भू माफियाओं के लालच में उक्त जमीन को अपने जीवन यापन करने हेतु एग्रीमेंट के तौर पर किसी व्यक्ति को सौंप दिया है। आवेदन देने वाली समस्त महिलाओं से पूछे जाने पर बताया कि भू माफियाओं के द्वारा हमारे घर परिवार के मान-सम्मान में छत्ती पहुंचा रहे हैं, जिसके आलोक में हम सभी महिलाएं आज चंदवा थाने में मामला दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी को देने आए हैं।