Eksandesh Desk
लातेहार/चंदवा: राष्ट्रीय राजमार्ग चंदवा-रांची पथ में अमझरिया घाटी के तुरंत बाद में सड़क के किनारे एक तालाब आता है और बारिश के कारण तालाब का पानी सड़क के ऊपर बह रही है , जिसके कारण सड़क पर कई स्थानों पर छोटे बड़े गड्ढे बन चुका है। यदि समय रहते हुये इन गढ्ढों को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो किसी समय में कोई भी बड़ा दुर्घटना घटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी स्थल के समीप में है फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई कम्पनी का साइट भी इसी स्थान पर स्थिति है। यदि प्रशासनिक हस्तक्षेप कर के शीघ्र ही सड़क का मरम्मती कार्य करवाया दिया जायेगा तो किसी बड़ी दुर्घटना होने से पूर्व में ही इस सड़क से गुजरने वाले लोगों का बचाव किया जा सकता है।