Eksandeshlive Desk
देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तीव्र और सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। चिनूक हेलीकॉप्टर के आज उड़ान भरने से रेस्क्यू कार्य में तेजी आई है। अब तक 274 लोगों को रेस्क्यू कर गंगोत्री क्षेत्र से हर्षिल लाया गया है। आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद सुमन के मुताबिक अब तक 274 लोगों को गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री भी शामिल हैं। इनमें गुजरात के 131 और महाराष्ट्र के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, असम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का एक यात्री शामिल हैं। इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी और देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त आज तक 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया, जिसमें से एक सौ लोगों को उत्तरकाशी पहुंचाया गया है और 35 लोगों को देहरादून सुरक्षित भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मौसम साफ होते ही आज चिनूक हेलीकॉप्टर ने हर्षिल में लैंड किया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण व अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं। उत्तरकाशी आपदा राहत अभियान के तहत रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों को आज हर्षिल से 35 व्यक्तियों को चिनूक हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून लाया गया। एयरपोर्ट पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी, एनडीआरएफ सहित अन्य सभी एजेंसियां पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू एवं राहत कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए लगातार निर्देशित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उत्तरकाशी स्थित अस्पताल में भर्ती आपदा प्रभावितों से मिलकर कुशलक्षेम जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री चिकित्सकों से भी प्रभावितों की स्थिति की जानकारी लेते हुए समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।