अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को महा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हो गया।यह अनुष्ठान प्रात: 7 बजे प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चला। वहीं मंत्रोचार से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक एवं भक्तिमय रस से सराबोर रहा। बाबा भोलेनाथ के दिव्य शिवलिंग का 31 किलो दूध से स्नान कराते हुए रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु अनुष्ठान में भाग लिए और बाबा भोलेनाथ के रुद्राभिषेक का दर्शन किए। इस अनुष्ठान को आचार्य के रूप में नागेंद्र पांडे और अनूप त्रिपाठी ने संपन्न कराया वही यजमान के रूप में गौतम कुमार एवं जयशंकर प्रसाद मुन्ना सपत्नीक रुद्राभिषेक में शामिल हुए। शिव मंदिर कमेटी के द्वारा मंदिर को मनमोहक तरीके से फूल पत्तियों तथा लड़ियों के द्वारा आकर्षक तरीके से सजाया गया था। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में एलसीडी टीवी के माध्यम से पूरे रुद्राभिषेक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था।रुद्राभिषेक पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद एवं भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें हजारों लोगों ने महा प्रसाद पाया तथा भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के प्रांगण में संध्या 7:00 बजे से भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमें स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किये। स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह नजर आया।इस मौके पर उपस्थित कई बुजुर्गों ने बताया कि 1912 से कई वर्ष पहले निर्मित यह प्राचीन शिव मंदिर क्षेत्र के सबसे प्राचीन शिवालयों में से एक है। जिसकी धार्मिक मान्यता है कि यहां जो कुछ भी श्रद्धाभाव से मांगा जाता है उसे भोलेनाथ पूरा करते हैं।इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से संपन्न कराने को लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों सहित श्रद्धापूर्वक दान देने वाले तथा तन मन धन से रात दिन लग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहें उन सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा प्रत्येक सदस्यों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की जिससे कि यह भय कार्यक्रम सफल तरीके से संपन्न हो गया।।
