Kamesh Thakur
रांची: बरियातु थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौतम बुद्ध मार्ग बरियातु के एक फ्लैट से 16 लाख रूपये की चोरी मामले का खुलासा करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष कुमार है।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गोलमुरी मार्केट जमशेदपुर निवासी प्रबजोत सिंह ने बरियातु थाना में चोरी के संबंध में मामला दर्ज कराया था। जिसमें उल्लेख करते हु बताया गया कि वह बोकारो में स्परिट्स एंड एलाइट इंडस्ट्रीज प्रा०लि० में कार्यरत है। और पेबल बे अपार्टमेन्ट गौतमबुद्ध मार्ग बरियातु राँची फ्लैट सं0 – 803 एवं 905 में अपने ड्राइवर, स्टाफ लोग के लिए किराये पर लिए थे।
28 जुलाई को वादी जब शाम में बाहर गये थे तब इनका ड्राइवर मनीष कुमार के द्वारा मौका देखकर फ्लैट सं०- 905 को खोलकर वादी के अल्मीरा से कुल 16लाख रूपये रुपये लेकर फरार हो गया। एवं अन्य स्टाफ को बताये की वह बोकारो वाला ऑफिस में जा रहा है। जब वादी के द्वारा मनीष कुमार को फोन किया तो फोन स्वीच आफ आने लगा।
एसएसपी चन्दन कुमार सिंहा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया। गठित छापामारी टीम ने त्वरित कारवाई करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को दिल्ली के एक मकान अ-6 गली नं0 34 चंदर विहार, थाना- नेहाल विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के क्रम में इसके निशानदेही से 10.73लाख रुपये बरामद किया गया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रूपये कर्ज देने एवं अन्य चीजो पर खर्च हो गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।