Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के राज्यस्तरीय 79वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्र्रवार मोहराबादी मैदान में मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक द०छो० प्रक्षेत्र रांची,डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में सिटी एसपी,ग्रामीण एसपी,सभी डीएसपी एवं नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोतौलन कार्यक्रम के सफल समापन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले पुलिस बाल की प्रतिनियुक्ति,भीड़ के नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण, गुणवत्तापूर्ण यातायात संधारण व पार्किंग एवं अतिविशिष्ट व विशिष्ठ अतिथियों के सुचारू गमना-गमन, बैरिकेडिंग,ड्राप गेट तथा सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन,आकस्मिक स्थिति हेतु पूर्व तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक,सीसीआर के नेतृत्व में कंट्रोल रूम को कार्यक्रम स्थल पर स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आदेश दिया गया।