झारखंड में हर्षेाल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी

CULTURE

Eksandeshlive Desk

रांची/पश्चिम सिंहभूम : देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी रक्षाबंधन का त्योहार हर्षेाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उन्हें चिरायु का आशीर्वाद दिया। भाइयों ने भी बहनों को प्रेम से गले लगाया और उपहार देकर बड़ी बहनों से आशीर्वाद लिया, तो छोटी बहनों को शुभाशीष दिया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कई भाई-बहनों ने सुबह में सबसे पहले मंदिर जाकर भगवान के सामने मत्था टेका और इसके बाद घर आकर अपनी बहनों से राखी बंधवाई। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहनों के असीम स्नेह और अनुराग का प्रतीक है।

रक्षाबंधन पर सीआरपीएफ जवानों को बांधी गयी राखी : रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा की ओर से शनिवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ‘बंधन प्यार का’ नामक एक भावनात्मक और स्नेह से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन एस. आर. रूंगटा के सौजन्य से 197 बटालियन सीआरपीएफ कैंप, जिला स्कूल प्रांगण, चाईबासा में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की सेवा में समर्पित जवानों को राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाना और भाई-बहन के रिश्ते को सशक्त करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 197 बटालियन के कमांडेंट सुरेश कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों में ए. के. ठाकुर (2Iसीसी), परमिंदर नारायण (2Iसीसी), विजय चौधरी, शंभू कुमार विश्वास (डीसी), सुरेंद्र कुमार राम (एसएम), एवं दयाल राम (आईएनएसपी) शामिल रहे।मुख्य अतिथि सुरेश कुमार ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस अनोखी पहल के लिए रोट्रैक्ट क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जवानों को घर और परिवार की कमी कम खलती है। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम चेयरमैन विकास गुप्ता ने किया। क्लब अध्यक्ष विनय लोधा, सचिव केशव दोदराजका, एवं सदस्यगण अमित पोद्दार, विनय दोदराजका, हर्षित मुंधरा, सौरव राम, सदाशिव खत्री, सौरभ कुमार गुप्ता, विष्णु भूत आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब की बहनों में दीपा लोधा, वेदिका दोदराजका, अहाना पोद्दार, तपस्या लोधा, रिशीमा खीरवाल, मिहिका लोधा, सिम्मी, सौम्या, सिमरन, संजना आदि ने जवानों की कलाइयों पर राखियां बांधकर उन्हें मिठाई एवं चॉकलेट खिलाई। जवानों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में भावुकता इस आयोजन की सफलता की गवाही दे रही थी।

Spread the love