मिठाई और राखियों की खरीदारी से गुलजार रहा बाजार

360° Ek Sandesh Live Religious

MUSTFA

मेसरा: भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन को लेकर मिठाई और राखियों की खरीदारी से शनिवार को बीआईटी मेसरा क्षेत्र के चौक-चौराहे व बाजार गुलजार रहे। आकर्षक राखियों से क्षेत्र की दूकानें और बाजार पट गया था। बीआईटी बाजार,विकास चौक,ईरबा बाजार टांड़ चौक व ओरमांझी में स्थाई दुकानों के अलावा फुटपाथ दुकानों में महिलाओं,युवतियों और बच्चियों ने मिठाई और राखियां खरीदी। बीआईटी व ईरबा बाजार टांड़ के दुकानदार अजय कुमार साव एवं छोटे सरकार ने बताया कि इस बार कम बजट पर भी आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं। इस बार राखी की अच्छी बिक्री हो रही है। इधर, रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों में भी भीड़ दिखी। वहीं लोगों ने बहनों को देने के लिए उपहार भी खरीदे।

Spread the love