TSPC के जमादार गंझु उर्फ पहाडी गंझु गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चतरा: पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम खामडीह के पास जंगल में जमादार गंझु उर्फ पहाडी गंझु अवैध हथियार के साथ घूम रहा है जो TSPC संगठन के नाम पर लेवी वसुलने का कार्य करता है तथा ये कई कांडो में वांछित है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम खामडीह स्थित जंगल के पास छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जमादार गंझु उर्फ पहाडी गंझु, ग्राम-कनवातरी, सिलदाग थाना- लावालौंग जिला-चतरा के तलाशी के क्रम में उनके पास से 01 देशी कट्टा,03 देशी राईफल,92 जिंदा गोली,02 मोबाईल,01 जियो सीम,01 TSPC पोस्टर,01 वर्दी केमोफ्लाइज,01 बैंग एवं अन्य समानो को बरामद किया गया । अभियुक्त जमादार गंझु उर्फ पहाडी गंझु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।

Spread the love