कुड़माली भाखी चारि आखड़ा की भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

बोकारो: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को कुड़माली भाखी चारि आखड़ा की ओर से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा सिद्धो-कान्हू चौक आईटीआई मोड़ से प्रारंभ होकर रामडीह मोड़ होते हुए बिनोद स्टेडियम तक पहुंची।

कार्यक्रम में आकर्षक झांकियां और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। रास्ते भर आदिवासी संस्कृति, परंपरा और एकता का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला। बिनोद स्टेडियम पहुंचने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने पारंपरिक गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से आदिवासी जीवन, संघर्ष और संस्कृति को मंच पर जीवंत किया।

इस अवसर पर आदिवासी कुड़मी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों में अपनी भाषा, संस्कृति और परंपराओं के प्रति गर्व और जागरूकता पैदा करना था। मंच से वक्ताओं ने आदिवासी अधिकारों, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की पहचान को मजबूत करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।

Spread the love