Eksandeshlive Desk
रांची : इंडियन नेशनल कार्टोग्राफीक एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल मैप क्विज प्रोग्राम 2025 (प्रथम चरण) का आयोजन रविवार 10 अगस्त 2025 को कराया गया, जिससे डी.पी.एस., डी.ए.वी., केराली स्कूल, नेतरहाट आवासीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के 8वी. 9वी. एवं 10वी. क्लास के छात्रों ने भाग लिया, जिसका केंद्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, डी.पी.एस. स्कूल धुर्वा तथा डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल धुर्वा था।
इस प्रथम चरण में जो भी प्रतिभागी उत्तीर्ण होंगे उन्हें राष्ट्रीय मैप क्विज की परीक्षा में शामिल किया जाएगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को अन्तराष्ट्रिय इंडियन नेशनल कार्टोग्राफीक कॉग्रेस के उद्घाटन समारोह में छात्रों तथा संबंधित विद्यालय के शिक्षक को भी प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वीक्षक के तौर पर डी.पी.एस. से डॉ. सुप्रिया, कोमल र्कीति, डॉ. अमित पाण्डेय, श्यामली सिन्हा, आनंद प्रसाद, डीएवी पब्लिक विद्यालय से मनोज कुमार, केराली विद्यालय से श्यामल कुमार, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से नलिनीकान्त महतो, डॉ. गणेश बास्के, विवेक चंद्र, राजीव कुमार, राधा गोविंद विश्वविद्यालय से डॉ. दिलकेश्वर प्रसाद, आर.टी.सी. बीएड कॉलेज में डॉ. पूनम मेहता, तथा सर्वे ऑफ इंडिया से आलोक कुमार ने परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित किया। परीक्षा का परीणाम 12 अगस्त को सामाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा।
