KETU SINGH
रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के शहर में ऑनलाइन जुए का खेल धड़ल्ले से फल फूल रहा है, जबकि देश का युवा जुए के चलते बर्बाद न हो इसके लिए सख्त कानून है, लेकिन पुलिस प्रशासन की अनदेखी से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है और धंधे बाजों का जेब गर्म और मजदूरी करने वाले लोगों की जेब खाली हो रहा है। जुआ खिलाने वाले लोग हाईटेक तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लोग रोज दांव पर पैसा लगा रहे हैं। शहर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों से पैसे लेकर नंबर लगाकर जीत-हार का खेल खेल रहे हैं। इस पर प्रभावी अंकुश लगाना पुलिस की जिम्मेवारी बनती है।
रामगढ़ शहर के पुराना बस स्टैंड गोलपार रामगढ़ भुरकुंडा रोड आजाद बस्ती सहित अन्य स्थानों को इस धंधे में शामिल लोगों ने अड्डा बना रखा है। इस खेल को चलाने के लिए कुछ लोगों की नियुक्ति भी की गई है। जो लोगों से उनके मनचाहे नंबर पर बोली लगवाते हैं। शाम के समय इसका रिजल्ट आउट किया जाता है। लेकिन सबसे आश्चर्यजनक यह है कि इस प्रकार के धंधे बाजों को कहां से ऊर्जा मिलती है जो सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम जुए का कारोबार कर रहे हैं। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है.