Eksandeshlive Desk
रांची : कांग्रेस की राष्रीकहाय सचिव और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य में अवैध कोयला खनन में शामिल कॉर्पोरेट माफिया की निष्पोक्ष जांच करने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंंने सोमवार को धुर्वा के सेक्टर-3 स्थित एफ-44 में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कोयला माफिया रैयतों को उनकी जमीन से बेदखल कर रहे हैं, लेकिन इस लडाई को वे अपने परिवार के साथ मिलकर लडेंगी। चाहे इसके लिए उन्हें। कोई भी कीमत क्योंं नहीं चुकानी पडे। अंबा ने कहा कि कोयलांचल में फैले अवैध कोयला खनन और इसमें शामिल कॉर्पोरेट-प्रशासनिक गठजोड़ की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए। ताकि लोगों को न्याय मिल सके और उनकी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि कोयला माफियाओं के खिलाफ लडाई में उनके परिवार ने बडी कीमत चुकाई है। बावजूद इसके वे विस्थापितों की लडाई पूरी ताकत से लड़ेंगी।
विस्थापितों के बच्चे दर-दर भटकने को विवश : उन्होंने कहा कि कोयले की अवैध माइनिंग कॉर्पोरेट माफिया का साथ राज्य के भ्रष्ट अधिकारी दे रहे हैं। इन भ्रष्टद अधिकारी अमीर हो रहे हैं और उनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं, विस्थापितों के बच्चे दर-दर भटकने को विवश हैं। इन विस्थापितों की क़ीमत चूका रहे परिवारों को देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन मैं यह लड़ाई जारी रखूंगी। कोयलांचल में लोगों को घरों से बेदख़ल किया जा रहा है ताकि यहां के संसाधनों को लूटा जा सके। कोयलांचल के जल-जंगल-ज़मीन की लड़ाई में मैं और मेरा परिवार झुकने वाला नहीं है। अंबा ने कहा कि कोयला खनन क्षेत्र के विस्थापितों को न्यायपूर्ण मुआवज़ा और सम्मानजनक पुनर्वास दिया जाना बेहद जरूरी है। यहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा आरआर एसी एक्ट- 2013 और संबंधित नियमों के तहत पूरी सख़्ती से होनी चाहिए, ताकि उनकी आजीविका, संस्कृति और ज़मीन सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर रोक और विस्थापितों की चिंता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी है। दर्जनों बार उन्होंने भी राज्य के बड़े पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। बावजूद इसके स्थानीय स्तर के भ्रष्ट अधिकारी अवैध खनन में कॉर्पोरेट माफियाओं के साथ संलिप्त हैं। अंबा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को भ्रष्ट अधिकारीयों और कॉर्पोरेट गठजोड़ की जानकारी देंगी।