Eksandeshlive Desk
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत में उन्होंने भारत की दृढ़ एवं सुसंगत स्थिति को दोहराया और कहा कि संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री मोदी से अपने विचार साझा किये।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की दृढ़ और सुसंगत स्थिति तथा शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के लिए समर्थन की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित से जुड़े सहयोग के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए हैं। उल्लेखनीय है कि रूस के राष्ट्रपति जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं। इस कारण राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके अलावा भारत ने हाल ही में यूक्रेन विषय पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में राष्ट्रपति ट्रम्प की मुलाकात का भी स्वागत किया है।