मैप क्यूज की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

रांची : इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोशिएशन झारखंड चैप्टर के तत्वाधान में 10 अगस्त 2025 को ली गई मैप क्यूज की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें डीपीएस रांची को प्रथम स्थान, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, लातेहार को द्वितीय स्थान तथा कैरीली स्कूली धुर्वा को तृतीय स्थान मिला है। इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. सहदेव राम ने मंगलवार को परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए सफल छात्रों एवं संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों एवं वीक्षकों को शुभकामनायें देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा के लिए मेहनत करने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि यह परीक्षा अखिल भारतीय स्थल पर प्रथम चरण में प्रदेश स्तर पर सम्पन्न हुआ है।

इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, भुगोल तथा कार्टोग्राफिक विषयों से संबंधित सवाल पुछे गये थे। रांची में तीन केन्द्र बनाये गये थे जिसमें डीपीएस स्कूल रांची, डीएवी पब्लिक स्कूल, धुर्वा तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची, कुल 180 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 33 टीम का चयन किया गया यानि 01 टीम में तीन छात्र एवं छात्रा मिलकार परीक्षा दिया था, जिसमें डीपीएस के तीन छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमें एडविटा अलंक्रिता, आदर्श गुप्ता एवं भाग्य वर्मा द्वितीय स्थान पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय लातेहार से शुभम कुमार, अमर मंडल एवं धैर्य वर्णवाल तथा तृतीय स्थान पर कैरोली स्कूल धुर्वा से जाहीब अली, रूचिर सिंह एवं साहिल श्री हुए। बाकी 90 छात्रों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया जो नेशनल मैप क्यूज, जो राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रही है, भाग लेगें। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में झारखंड प्रदेश के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जो दिनांक 14 सितम्बर 2025 को आयोजन किया जायेगा।

Spread the love