मुआवआ की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रांची-हजारीबाग सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा थाना अंतर्गत रांची-हजारीबाग की मुख्य सड़क पर मेसरा कल्याणी बस्ती के पास विभिन्न मांगो को लेकर ग्रामीणों ने मेसरा ढीपा टोला निवासी राजेंद्र महतो(42) के शव के साथ मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से 10 बजे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही बीआईटी मेसरा ओपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने दल-बल के साथ आकर प्रदर्शन कारियों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। वहीं अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को बीआईटी थाना प्रभारी अपनी ओर से पांच हजार रुपया व बिहार ऑक्सीजन कॉरपोरेशन गैस गोदाम के मालिक ने 20 हजार रुपया नगद दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसरा स्थित बिहार ऑक्सीजन कॉरपोरेशन गैस गोदाम के कामगार राजेंद्र महतो(42) का उक्त जाम स्थल पर सोमवार की रात्रि में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन ने उसे मेदांता हॉस्पिटल इरबा इलाज के लिए ले गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ सड़क जाम कर दिया। और मृतक के पुत्र रोहित कुमार महतो को सरकारी नौकरी,परिजन को 25 लाख नगद,सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने व सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। इस संबंध में बीआईटी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। मौके पर मृतक की पत्नी संगीता देवी,पुत्र रोहित कुमार महतो,भाई मनोज कुमार महतो,जिप सदस्य संजय कुमार महतो,मेसरा पश्चिमी मुखिया सुशीला देवी,पूर्वी मुखिया कुशल मुंडा,पंसस सूरज प्रकाश महतो,उप मुखिया प्रभात कुमार चौधरी,मुस्ताक आलम,श्रवण लोहारा,बबलू मुंडा के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love