Eksandeshlive Desk
रांची: समादेशी पदाधिकारी कर्नल संतोष कुमार एवं प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार द्वारा निर्देशित पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत आज लोगों के बीच देशभक्ति की भावना बढ़ाने हेतु 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एनसीसी कंपनी के कैडेटों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह तिरंगा यात्रा मारवाड़ी महाविद्यालय के पुरुष-प्रभाग से लेकर महिला-प्रभाग पहुंची। वहां से यह स्वामी विवेकानंद सरोवर जाकर वापस पुरुष प्रभाग आई। कैडेटों ने देशभक्ति नारों के माध्यम से लोगों में देशप्रेम जगाने का प्रयास किया गया।
इस तिरंगा यात्रा की अगुवाई 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एनसीसी कंपनी के एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है जिसके लिए देशभक्ति की भावना का होना आवश्यक है। देशभक्ति और देशप्रेम से बढ़कर कुछ नहीं, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हम जब देखते हैं तो देशभक्ति की भावना स्वतः जग जाती है। तिरंगा का सम्मान हर भारतीय नागरिक को करना चाहिए । इसे अपने घरों एवं अन्य स्थानों में लगाए जाने के बाद यह ध्यान देना जरूरी है कि इसका अपमान न हो। यदि कही ऐसा दिखे तो उसे उचित स्थान पर रख देना चाहिए ताकि उसका सम्मान बना रहे। मुझे विश्वास है कि आप सभी कैडेटों के बीच देशभक्ति की भावना कुटकुट कर भरी है। इस भावना को सभी लोगों के बीच जगाना है।
कल प्रातः 09:00 बजे भी यह यात्रा मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के पुरुष प्रभाग से लालजी हीरजी रोड होते हुए शहीद अल्बर्ट एक्का चौक जाएगी और वहां से शहीद चौक होते हुए पुनः मारवाड़ी महाविद्यालय(पुरुष प्रभाग) तक वापस लौटेगी। कल एन.एस.एस. के वॉलेंटियर्स भी शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार, सीनियर अंडर ऑफिसर गरिमा सिंह, अंडर ऑफिसर आदित्य कुमार राम, अंडर ऑफिसर आलोक तिग्गा, अंडर ऑफिसर त्रिदेव कुमार, अंडर ऑफिसर रिया कुमारी, सी.एस.एम. अमन नायक, सी.क्यू.एम.एस. सुमित कुमार, एल.सी.पी.एल. कुसुम कुमारी, विशाल कुमार, कैडेट कृति कुमारी, सोनी कुमारी, नीलम कुमारी, सुमित कुमार पासवान, शेखर कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।