चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: एक नक्सली ढेर

Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता गांव के जंगल इलाके में बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव और एक एसएलआर राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किए। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

ज्ञात हो की झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सुबह करीब 4 बजे, जब सुरक्षाबल जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे, नक्सलियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जो लगभग एक घंटे तक चली। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जबकि कुछ नक्सली भागने में सफल रहे। झारखंड पुलिस के आईजी अभियान ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके साथ ही एक एसएलआर राइफल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा ताकि झारखंड को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाया जा सके। मुठभेड़ के बाद सौता और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। सुरक्षाबलों ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक झारखंड पूरी तरह नक्सल मुक्त नहीं हो जाता। गोइलकेरा और आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन को और व्यापक करने की योजना है। पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें नक्सलियों को किसी भी तरह की मदद मिलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

Spread the love