संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत मसियातू और रजवार में पंचायत कमिटी का गठन 

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

बालूमाथ: कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रासद साहू सह प्रभारी डॉ अजय नाथ शाहदेव एवं माननीय मनिका से कांग्रेस के उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देशानुसार रविवार को बालूमाथ प्रखंड के मसियातु और रजवार पंचायतों में ग्रामीण पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन किया गया। इस मौके पर मसियातु पंचायत के अध्यक्ष पद पर मोहम्मद परवेज और रजवार पंचायत के अध्यक्ष पद पर मोहम्मद अल्ताफ को सर्वसम्मति से चुना गया।

कार्यक्रम में लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी सह बालूमाथ प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आमिर हयात और पश्चिम मंडल अध्यक्ष कर्मदेव भगत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नव-निर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत किया गया और कांग्रेस की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी सह बालूमाथ प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी ने कहा अभी कोई वोट का समय नहीं है कि कांग्रेसजन गावँ में पहुँचे कांग्रेसजनों  का उद्देश्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि सेवा है। हम गांव-गांव में कांग्रेस संगठन को मज़बूत कर  नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे । पुराने व नए कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत कांग्रेस कमीटी का गठन कर आगे आने का अवसर प्रदान करना है । 

 कार्यक्रम के अंत में एकता, भाईचारा व जनसेवा के संकल्प लिया गया मौके पर मो नौशाद, राजेश उरांव, सुशील कुमार,उपेन्द्र भगत, महेश लोहरा, शुशीला देवी,पवन यादव,ललन राम, विश्वनाथ गंझू व देवराज उरांव आदी मौजूद रहे।

Spread the love