सगे भाइयों की हत्या से दहला क्षेत्र

Crime Ek Sandesh Live States

AMIT RANJAN
जलडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के मामा भगिना कुम्बा टोली में दो सगे भाइयों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व की रंजिश में पीटर जोजो एवं असीम जोजो पिता सबन जोजो मामा भगिना मुंडू टोली की लकड़ी के टुकड़े से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी हत्या के आरोपी नवीन भेंगरा को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला
मृतक पीटर जोजो की पत्नी सेतेंग जोजो ने रोते बिलखते बताया कि आरोपी नवीन भेंगरा एवं मृतक असीम एवं पीटर दोनों पड़ोसी हैं एवं दोनों का घर मामा भगिना मुंडू टोली है। आरोपी एक महीना बोरिंग करने वाले गाड़ी में काम करके आया था तब से रोज शराब के नशे में डूबा रहता था लेकिन जब पैसे खत्म होने लगे तो आरोपी का व्यवहार बदलने लगा एवं मानसिक रूप से अजीब हरकतें करने लगा इसी बीच पिछले हफ्ते आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की माँ मुनिका जोजो पर धान कूटने वाले लकड़ी(समाट) से सिर में हमला कर दिया था जिससे मुनिका जोजो को सर पर गंभीर चोट आई एवं उसका ईलाज रांची रिम्स में चल रहा है जहां उसकि हालत गंभीर बताई जा रही है घटना के बाद आरोपी अपने पत्नी की बड़ी बहन के यहां कुम्बा टोली में रह रहा था जहां उसका देसी ईलाज चल रहा था। इस घटना के बाद से आहत दोनों भाई नवीन से नाराज चल रहे थे एवं उससे बदला लेने के फिराक में थे। सोमवार को जब नवीन भेंगरा घर पर अकेला था तभी दोनों भाई बदला लेने के उद्देश्य से कुम्बा टोली आये एवं नवीन भेंगरा से उलझने लगे बहस की बीच मामला इतना बिगड़ गया कि नवीन भेंगरा ने लकड़ी के टुकड़े से मार कर दोनों भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों द्वारा हत्या की सूचना जलडेगा पुलिस को दी गई जिसके बाद एसआई धीरज उरांव एवं एसआई संतोष कुमार ने दल बल सहित मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया वही आरोपी को नवीन भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया। मृतक पीटर जोजो की पत्नी सेतेंग जोजो के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है एवं आगे की करवाई में जुट गई है।

घटना के कुछ दिन पूर्व जब आरोपी नवीन भेंगरा ने मृतकों की माँ पर जानलेवा हमला किया था तब पुलिस ने नवीन को थाना लेकर आये थे हालांकि किसी पक्ष ने आवेदन नही दिया एवं कहा कि आजकल नवीन की दिमागी हालत ठीक नही है इस कारण नवीन को छोड़ दिया था वहीं थाना प्रभारी ने भी घरवालों को ईलाज कराने को कहा था एवं नवीन को चेतावनी दी थी कि दुबारा ऐसी गलती न करे।