हमारा आन बान शान है तिरंगा: आफताब खान

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह: ड्रीम इंटरनेशनल अकादमी बरवाडीह, गिरिडीह में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ड्रीम इंटरनेशनल अकादमी के कई बच्चों ने रैली का हिस्सा बने, जिसके साथ-साथ प्रिंसिपल आफताब खान, शिक्षक मुस्कान, सबा, शबनम, ज़ेबा, माजदा मिस और नवाब खान, शहबाज खान सभी और अभिभावकों ने भी भाग लिया। यात्रा करने का विषय तिरंगा को लेकर जागरूक करना था। बच्चों के बीच में काफी उत्साह और उल्लास देखने को मिला। जिन्होंने भी इस यात्रा में भाग लिया, उन सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ। मौके पर ड्रीम इंटरनेशनल अकादमी के प्रिंसिपल आफताब खान ने कहा कि तिरंगा हमारे आन बान शान है, आज हम अपने स्कूल के बच्चों को तिरंगा यात्रा के लिए प्रेरित किया जिसका परिणाम स्वरूप स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकला गया है।

Spread the love