Eksandeshlive Desk
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के सचिव खुर्शीद आलम को यूनियन का संयुक्त महामंत्री और भारी मशीन निर्माण संयंत्र (एचएमबीपी) का यूनियन प्रभारी बनाया गया है। यह जानकारी यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
महामंत्री लीलाधर सिंह ने बताया कि यूनियन ने आलम को यह दायित्व उनके अच्छे कार्य, यूनियन के प्रति उनकी वफादारी, संगठनात्मक क्षमता और संकट की घड़ी में यूनियन के पक्ष में निर्णय लेने की क्षमता को देखते हुए सौंपा है। अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए खुर्शीद आलम ने कहा कि जिस सोच और विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह ईमानदारी और पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। खुर्शीद आलम को नए दायित्व मिलने पर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं।